हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, अंजुमन शरई शियान जम्मू कश्मीर के शैक्षिक और प्रशिक्षक विभाग के अंतर्गत नौगाम मे जामेअ बाबुल इल्म से जुड़े संस्थानो के अध्यापको के लिए 5 दिवसीय शैक्षिक एंव प्रशिक्षक कोर्स का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षक कोर्स मे टीचरो और अध्यापको को शैक्षिक पाठयक्रम, टीचिंग के तरीके, प्रशिक्षक कला और दूसरे आवश्यक मामलो से संबंधित जामेअ और प्रभावित मार्गदर्शन का प्रबंध किया गया, ताकि वर्तमान समय के तक़ाज़ो के अनुसार धार्मिक शिक्षा को अधिक मज़बूत और प्रभावी बनाया जा सके।
कोर्स के समापन पर अंजुमन शरई शियान जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सय्यद हसन मूसवी ने टीचरो और अध्यापको के इरादे, ईमानदारी और साहस को सराहते हुए कहा कि जिस लगन, ज़िम्मेदारी और एहसास के साथ आप धार्मिक और शैक्षिक सेवाए कर रहे है वह अत्यधिक सहारने योग्य है।
उन्होने आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षक कोर्स अध्यापको की व्यवहारिक कला मे अधिक निखार पैदा करेगी और जामेअ बाबुल इल्म से जुड़े संस्थानो के पाठक्रम को ऊंचा करने मे प्रभावित और देरपा भूमिका अदा करेगा।
सय्यद हसन मूसवी ने मौलाना सय्यद मुज्तबा अब्बास मूसवी और उनकी देख रेख मे सेवा देने वाली पूरी टीम को दिल की गहराईयो से धन्यवाद देते हुए कहा कि यह टीम आधुनिक शिक्षा और प्रशिक्षक तकाज़ो को ध्यान मे रखते हुए ऐसी व्यवस्थित दूरअंदेश तरबीयत का प्रबंध कर रही है कि जो न केवल आवशयकताओ को पूरा करती है, बल्कि जिसके माध्यम से आने वाले समय मे एक मज़बूत, बा सलाहियत और उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखी जा रही है।








आपकी टिप्पणी